क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; स्कूटी से वेतवा पुल पहुंची युवती, स्कूटी खड़ी कर नदी में लगा दी छलांग

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में वेतवा नदी के पुल पर पहुंची युवती ने स्कूटी पुल पर खड़ी कर दी। अभी कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उसने नदी में छलांग लगा दी। नदी में शिकार कर रहे मछुआरों ने उसे बचा लिया। मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसआई गौरव चौबे ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; युवती से दुष्कर्म, कक्षा पांच की छात्रा से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

 

सुमेरपुर कस्बा के चांदथोक मोहल्ला निवासी शिवानी (25) मंगलवार सुबह हमीरपुर आईं थीं। वह स्कूटी से हाइवे पर बेतवा नदी के पुल पर पहुंचीं। पुल की कोठी नंबर छह में स्कूटी खड़ी कर दी। बिना एक पल भी देर किए वह अचानक नदी में कूद गईं। यह देख वहां से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोग पुल पर रूक कर नदी में झांकने लगे।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; अराजकत्तवों ने मिठाई की दुकान में लगाई आग, डेढ़ लाख का हुआ नुकसान

 

कुछ मछुआरे पुल के नीचे नांव लेकर मछली का शिकार कर रहे थे। युवती को नदी में डूबता देख गोताखोर उदयभान, लोहा सिंह व नीरज निषाद ने उसे पानी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे कोतवाली के एसआई गौरव चौबे ने युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवती का कहना है कि नौकरी न मिलने के कारण वह तनाव में है। जिस कारण आत्महत्या का प्रयास किया है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!