धर्म

सपने में जब खुद को देखें नग्न, जानें क्या है भविष्य का संकेत

Spread the love

विराट न्यूज नेशन।

 

रात में सोते वक्त हम विभिन्न प्रकार के सपने देखते हैं। सपनों की यह दुनियां बहुत ही अजीब होती है। कुछ सपने हमें अच्छा एहसास देकर जाते हैं। वहीं कुछ सपने हमें बुरी तरह से आशांकित कर देते हैं। हर सपना अपने अंदर कोई न कोई अर्थ छिपा कर आता है। सभी के मन मे अपने सपने का मतलब जानने की जिज्ञासा होती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार रात में आने वाले सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत होते हैं।

 

यह भी पढ़ें – टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा

 

कभी कभी हमें बहुत ही अजीब सपने दिखाई देते हैं। उनमें से एक है खुद को नग्न अवस्था में देखना। सब के सामने खुद को निर्वस्त्र देखना बहुत ही अजीब लगता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ हमारे दिमाग की उलझन व दिल के डर से है। आपकी जिंदगी में कोई ऐसी बात है जो आप दूसरों से छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। आप के दिमाग मे कोई ऐसी बात चल रही है जो आप किसी के सामने नहीं लाना चाहते हैं । आप वह बात दूसरों को बताने से डरते हैं। वह बात लोगों के सामने आने पर आप को अपनी प्रतिष्ठा खोने का डर है। यही वजह है कि असल जिंदगी में समाज के सामने अपना राज छिपाते हुए आप यह सपना देखते हैं। जो आप के मन मे अपनी प्रतिष्ठा खोने का भय होता है वह सपने में सबके सामने खुद को नग्न अवस्था (प्रतिष्ठा विहीन) में एहसास कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!