राठ; पर्यावरण दिवस पर ली शपथ, प्रकृति को उसके मूल स्वरूप में लाकर सृष्टि को विनाश से बचाना होगा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में विश्व पर्यावरण दिवस पर जेसीआई ने चिल्ड्रन पार्क स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में पौधारोपण किया। अध्यक्ष अवधेश जड़िया ने जीवन के लिए वृक्षों का महात्व बताते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। वहीं वैश्य एकता परिषद, हिंदू युवा वाहिनी, गायत्री प्रज्ञा परिवार आदि ने भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें – मौत के साथ सेल्फी; प्रेमिका की डोली उठते ही प्रेमी झूल गया फांसी पर, आत्महत्या की सेल्फी निकाल कर भेजी
जेसीआई राठ के अध्यक्ष जेसी अवधेश जड़िया ने कहा कि प्रकृति की गोद में ही हमारा जीवन संभव है। प्रकृति से खिलवाड़ हमारे जीवन पर भारी पड़ रहा है। अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हमने प्राकृतिक संसाधनों को लूट कर खुद के लिए कब्रिस्तान तैयार कर लिया है। जेसी रविंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारी गल्तियों की सजा हमारी आने वाली पीड़ी को अधिक विकराल रूप में भुगतनी पड़ सकती है। अपनी गल्तियों से सीख लेते हुए प्रकृति को उसके मूल स्वरूप में वापस लाना होगा। कार्यक्रम निर्देशक डाॅ नवीन बुधौलिया रहे। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र कोष्टा, उमेश गुप्ता, सूर्यमणि तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – महिला शिक्षक को नाबालिग छात्र से हुआ इश्क, समाज की परवाह न कर उठाया यह कदम
हिन्दू युवा वाहिनी ने अपने संरक्षक व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने गोहाण्ड कस्बा स्थित झाड़ी बाबा मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित करते हुए कोरोना से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी राजेश सिंह परिहार, जिला प्रवक्ता देवेंद्र सिंह राजपूत, ब्लाक अध्यक्ष अभिमन्यु चैरसिया एडवोकेट, मान बहादुर राजपूत, सतन्द्रे सिंह, हनी सिंह सेंगर, मनीष रॉय, सोरभ अग्रवाल, बिट्टू शर्मा, अजीत राजपूत, मोहित साहू, मनेंद्र सिंह राजपूत, मिथुन राजपूत, रमाकांत कुशवाह, योगेन्द्र चैधरी, विपिन राजपूत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में हैवानियत; भाभी के भाई ने किशोरी की हत्या की, फिर उसके शव से किया दुष्कर्म
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, प्रशांत बुधौलिया उर्फ गुड्डन महाराज की मौजूदगी में चैपरा मंदिर की यज्ञशाला में पौधे लगाए। जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सोनी उर्फ भोले ने कहा कि आज जब लोग आक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं तब बृक्षों का महत्व समझ आया। हमें पीपल, नीम, बरगद जैसे बृक्षों को अधिक से अधिक लगाकर उनका संरक्षण करना है। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, नगर अध्यक्ष अर्पणा अग्रवाल, ऊषा साहू, गायत्री गुप्ता, सागर सर्राफ, श्रवण कुमार, जितेंद्र सोनी, पवन अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी, रमाकांत कुटार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – यूपी की दबंग दुल्हन; फायरिंग करतीं स्टेज पर चढ़ी, फिर दूल्हे को पहनाई वरमाला
राठ नगर के हमीरपुर रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में पौधारोपण के साथ ही संगोष्ठी व दीप यज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें नगर के अनेक सामाजिक संगठन सहित गायत्री परिवार के परिजनों ने सहभागिता निभाई। पर्यावरण से संबंधित प्रेरक गीत हुए साथ ही मुख्य ट्रस्टी चन्द्र शेखर मिश्र एवं महिला मंडल की संचालक रानी गुप्ता ने पर्यावरण बचाओ विषय पर अपने विचार रखे। कहा कि पौधारोपण के साथ ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती। उनका कम से कम तीन साल तक संरक्षण करना आवश्यक है। नियमित यज्ञ, बलिवैश्व, स्वच्छता आदि के भी संकल्प कराये गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मण लाल त्रिपाठी ने किया।