सूने घर का ताला तोड़ सोने चांदी के जेवरात किए चोरी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के वक्त ग्रह स्वामी परिवार सहित खेतों में अन्ना जानवरों से फसल की रखवाली कर रहे थे। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के परा गांव निवासी हरिश्चंद्र राजपूत ने बताया कि खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। गुरुवार रात जानवरों से फसलों को बचाने के लिए परिवार सहित खेत पर रुके थे। घर में ताला लगा हुआ था। मौका देख चोर घर का ताला तोड़ अंदर घुस गए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर एक जोड़ी सोने की झुमकी, नथनी, दो जोड़ी चांदी की पायलें व चांदी का कड़ा चोरी कर ले गए।
शुक्रवार सुबह घर पहुंचने पर ताला टूटा देख चोरी की जानकारी हुई। चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने बताया कि कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं सीओ अभय नारायण राय ने कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर आने पर जांच करा कार्रवाई करेंगे।