राठ ब्लॉक प्रमुख चुनाव; सत्तारूढ़ भाजपा के सामने सपा ने ठोकी ताल
नेहा वर्मा, संपादक ।
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हमीरपुर जनपद की राठ ब्लॉक सीट पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किये। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ उनके दल के प्रमुख नेता भारी लावलश्कर के साथ मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से भी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी ने खुद को अलग रखा।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में किंगमेकर बन कर उभरीं विधायक मनीषा अनुरागी
गुरुवार सुबह 11 बजे के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कल्पना वर्मा पत्नी मनोज वर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने ब्लॉक कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान प्रशासन ने प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक के अलावा किसी को अंदर नहीं जाने दिया। ब्लॉक कार्यालय से दूर रोके जाने पर पार्टी प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचीं पूर्व विधायक डॉ अम्बेश कुमारी की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक हुई। सपा प्रत्यासी के साथ हमीरपुर महोबा कोआपरेटिव सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव, सपा की जिला सचिव मीरा यादव, जिला पंचायत सदस्य मृत्युंजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामसजीवन यादव, डॉ मोहम्मद शमीम खान, रसीद राईन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – जो दुनियां के लिए जीता है, वह किसी एक का नहीं हो सकता, उससे कभी उम्मीद मत करो
भाजपा प्रत्याशी रामदुलारी पत्नी अमरचंद अनुरागी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचीं। उनके साथ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत, बृजभूषण सोनी आदि रहे। दोपहर 12 बजे सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए। सुरक्षा व्यवस्था की बात कहते हुए मीडिया को भी ब्लाक परिसर में जाने की इजाजत नहीं थी। एसडीएम अशोक यादव, सीओ अखिलेश राजन व कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे। एआरओ भीमसेन व डीसी कमलेश कटियार ने बताया कि दो नामांकन हुए हैं। जांच में दोनों सही पाए गए। शुक्रवार को नाम वापसी व आवश्यकता होने पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा।
Comments are closed.