क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; घर में घुसे चोरों ने 50 हजार रुपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी किए

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के अमगांव में घर में घुसे चोरों ने पचास हजार रूपये नगद व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं। अमगांव निवासी खेमचंद्र अहिरवार ने बताया कि शनिवार रात परिवार सहित घर में सो रहे थे। तभी घर में घुसे चोरों ने कमरों में रखे बक्से व अलमारी खंगाल डाली। घर का सामान अस्तव्यस्त करते हुए सोने के दो मंगलसूत्र, बाला, चांदी की पायलें आदि जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये बताई है। वहीं चोर घर में रखे पचास हजार रूपये भी ले गए हैं। पीड़ित ने बताया कि पांच दिन पहले ही उनकी बेटी अपनी ससुराल से आई थीं। चोरी गए जेवरात उनकी बहू व बेटी के हैं। सुबह आंख खुलने पर घर का अस्तव्यस्त सामान देख चोरी की जानकारी हुई।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; मामूली विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग, गोली लगने से एक कि हालत नाजुक

 

चोरी का खुलासा न होने पर धरने की धमकी

राठ नगर के जुगियाना मोहल्ला निवासी चंद्रप्रकाश कौशल ने बताया कि 30 मार्च को उनके घर में चोरी हुई थी। चोर घर में रखे बीस हजार रूपये नगद व लाखों रूपये कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए थे। चोरी गए जेवरात में उनकी बेटी के जेवर भी शामिल हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल कर मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। पीड़ित चंद्रप्रकाश ने बताया कि तीन माह बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। मेहनत की कमाई चोरी जाने पर वह मानसिक रूप से परेशान हैं। उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजते हुए चोरी का जल्द खुलासा कराने की मांग की है। जल्द खुलासा न होने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!