हमीरपुर; अकीदत से मनाया गया शब-ए-बारात का पर्व, गुनाहों से की तौबा
इरफान अली, हमीरपुर ।
जनपद हमीरपुर के राठ कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने बेहद अकीदत से शब -ए -बारात का पर्व मनाया। शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय का महिमा (फजीलत) भरा पर्व माना जाता हैं। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फजीलत (महिमा) की रात मानीजाती है।
यह भी पढ़ें – किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं
इस दिन विश्व के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं। वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं। राठ कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोंगो ने भी रात में कब्रों पर जाकर रोशनी कीं। एवं दरगाहों पर जाकर अल्लाह से अपने गुनाहों कीं माफी मांगी। इस दौरान मस्जिदों में पुरी रात इवादद का दौर भी चलता रहा ।
(संपादक नेहा वर्मा, विराट न्यूज़ नेशन)