Uncategorizedक्षेत्रीयहमीरपुर

आटो चालक की नाले में गिरने से हुई मौत

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में सवारियां लेने जा रहा आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे चालक उछल कर सड़क किनारे नाले में जा गिरा। काफी देर तक कोई मदद न मिलने पर उसकी मौत हो गई। खोजते हुए पहुुंचे परिजनों को नाले से चालक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

 

यह भी पढ़ें – फर्जी अधिकारी के हाथों में थमा दी झाड़ू, कराई गोशाला की सफाई

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी गौरीशंकर राजपूत ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र इंद्रकुमार (24) आटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार शाम गांव से आटो लेकर सवारियां लेने कस्बा जा रहे थे। हमीरपुर रोड पर साईं मंदिर के पास अचानक आटो दुर्घटनाग्रस्त होने से वह सड़क किनारे नाले में जा गिरे।

 

यह भी पढ़ें – एक ही घर में सो रहे थे तेरह लोग, चोर ले उड़े नगदी व जेवरात

 

वहीं चालक के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की। देर रात नाले में उनका शव मिला। मृतका का छह माह पूर्व नीरज से विवाह हुआ था। गौरीशंकर ने बताया कि दो पुत्रों में छोटा पुत्र बृजेश बाहर रहता है। युवक की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

error: Content is protected !!