क्षेत्रीयहमीरपुर

डीएम व एसपी की टीमों के बीच हुआ क्रिकेट का महामुकाबला, देखें कौन किस पर रहा भारी

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल की आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी में जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी बनाम पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित की टीम के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें एसपी की टीम ने जिलाधिकारी की टीम को शिकस्त दी।

 

 

यह भी पढ़ें – भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़

 

 

इंडस वैली स्कूल के प्रिंसिपल अश्वनी शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी टीम के कप्तान एडीएम जे शिवा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 118 रनों का लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाज तहसीलदार राठ अभिनव चंद्रा ने 22 व तहसीलदार हमीरपुर असलम ने 24 रनों का योगदान दिया। पुलिस इलेवन की ओर से सीओ सदर विवेक यादव ने एसडीएम सरीला का विकेट लिया।

 

 

यह भी पढ़ें – टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी की टीम के सलामी बल्लेबाज अतुल ने 34 व एसआई अभिषेक यादव ने 26 रन बनाए। एसपी की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। विजेता टीम के कप्तान राठ सीओ अभय नारायण राय को डीएम डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी ने कप देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच तहसीलदार राठ अभिनव चंद्रा रहे। मैच के आयोजक आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी के कोच राजाराम रहे।

 

 

You may Like this 👍

 

Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए

 

Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा

 

प्यार के देवता राधा कृष्ण, फिर प्यार अपवित्र, प्यार करने वाले चरित्रहीन कैसे

 

जो दुनियां के लिए जीता है, वह किसी एक का नहीं हो सकता, उससे कभी उम्मीद मत करो

 

Comments are closed.

error: Content is protected !!