लायंस क्लब राठ विराट बना गरीबों का सहारा, आंखों का मुफ्त इलाज कराया
नेहा वर्मा संपादक ।
पैसे व सुविधाओं के अभाव में इलाज न करवा पाने के चलते गरीब वर्ग अपनी आंखों की रोशनी खो बैठता है। ऐसे लोगों की मदद के लिए हमीरपुर जनपद के राठ नगर में लायंस क्लब राठ विराट निरंतर प्रयासरत रहता है। गुरुवार को क्लब ने गायत्री शक्ति पीठ में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें दो सैकड़ा लोग लाभान्वित हुए।
लायंस क्लब राठ विराट द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में दो सैकड़ा मरीज पहुंचे। सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धांशु चतुर्वेदी, डॉ आयुष सोनी, डॉ गौरव तिवारी, टैक्नीशियन रामप्रताप पांडेय, रामस्वरूप वर्मा व प्रमोद की टीम ने आंखों की जांच की। दो सौ में से पचास में मोतियाबिंद मिला। जिनमें 40 मरीजों की सहमति मिलने पर उन्हें निशुल्क आपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाया गया।
शिविर का उद्घाटन राठ एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने किया। उन्होंने कहा इस तरह के शिविरों से जरूरतमंदों को लाभ होता है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष गिरीश शरण बुधौलिया आई कैंप के चेयरमेन रहे। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष वंदना मिश्रा, कमलेंद्र मिश्रा, मुकेश बुधौलिया, सुनील शर्मा एडवोकेट, राजेश द्विवेदी, सुरेशचंद्र माहेश्वरी, अवधेश पाठक, राजेंद्र राजपूत, रहमत बेग, महेंद्रनाथ पस्तोर, चंद्रशेखर मिश्रा, डॉ लक्ष्मण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
👍 You May Like This ..
भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़
किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं
टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा
Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा
Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए
करवाचौथ; पति के लिए लंबी उम्र और खुद के लिए मौत, महानता या मानसिक गुलामी