युवक ने खाया जहर, उपचार के लिए ले जाते वक्त हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने जहर खा लिया। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। उपचार के लिए झांसी ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें – राठ में हैंडपंप की बोरिंग कराते वक्त करंट लगने से युवक की मौत
औंता गांव निवासी अनिल कुमार (32) पुत्र प्रेम लोधी ने शनिवार शाम जहरीली गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गम्भीर हालत में डॉक्टर ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया। झांसी जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का व अविवाहित था।
यह भी पढ़ें – फांसी पर लटका मिला महिला का शव, भाई बोला हत्या की है
मृतक के पिता प्रेम लोधी के नाम पर करीब ढाई एकड़ जमीन है। मृतक पिता के साथ खेती में हाथ बंटाता था। साथ ही अपने भरण पोषण के लिए मजदूरी भी करता था। परिजनों का कहना है कि मृतक को शराब की बुरी लत थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.