उत्तर प्रदेशराज्य

तेरी मेहेरवानियाँ; कुत्ते ने मालिक के लिए कुर्बान कर दी अपनी जान, कोबरा से हुई जमकर लड़ाई

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

वफादारी की जब भी बात होती है कुत्ते का नाम लिया जाता है। यह भी सच है कि इंसान से वफादार यह जानवर होता है। जो दो रोटी के बदले में अपने मालिक के लिए जान भी देने से पीछे नहीं हटता। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में देखने को मिला। जहां पालतू कुत्ते ने अपने मालिक व उसके परिवार की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी खत्म कर दी।

 

यह भी पढ़ें- यूपी की दबंग दुल्हन; फायरिंग करतीं स्टेज पर चढ़ी, फिर दूल्हे को पहनाई वरमाला

 

बलिया में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी चंदन पांडेय के घर मे कोबरा (सांप) घुस गया। घर वाले उनकी तरफ बढ़ रही इस मौत से बेखबर गहरी नींद में थे। तभी उनके पालतू कुत्ते को खतरे की आहट मिल गयी। मालिक की जान बचाने के लिए यह वफादार जानवर कोबरे से भिड़ गया। दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। जिसमें कुत्ते ने कोबरा को मौत के घाट उतार कर अपने मालिक के परिवार की जान बचाई। हालांकि इस लड़ाई में कोबरा ने भी कुत्ते को कई जगह डस लिया था। परिजन उसे पशु चिकित्सक के पास ले गए। पर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। कुत्ते की यह वफादारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!