क्षेत्रीयहमीरपुर

बालू खदान में मेहनताना न मिलने पर मजदूरों ने किया हंगामा, रोके ट्रक

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में मझगवां थाने के गढ़हर बालू घाट पर मजदूरों को एक माह से मजदूरी नहीं मिली है। जिससे उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शनिवार को मजदूरों ने तहसील में नारेबाजी करते हुए एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा था। जिसमें मजदूरी दिलाने व ठेकेदार की दबंगई पर विराम लगाने की मांग की थी।

 

 

गढ़हर गांव के मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा एक माह की मजदूरी नहीं दी गई है। वहीं मजदूरी में कटौती की जा रही है। विरोध करने पर काम से निकालने की धमकी मिलती है। सुनवाई न होने पर सोमवार शाम मजदूरों ने खदान बैरियर पर जाम लगा जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद ठेकेदारों ने दो दिन में मजदूरी देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मजदूरों का आक्रोश शांत हुआ।

error: Content is protected !!