यूपी; सीएम योगी का बड़ा फैसला, लॉक डाउन उल्लंघन में दर्ज सभी मुकदमे रद्द होंगे
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर दर्ज किए गए मुकदमे रद्द करने आदेश जारी किया है। यह मुकद्दमे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए थे। इससे पहले योगी सरकार ने व्यापारियों के खिलाफ दर्ज लॉक डाउन उल्लंघन के मामले वापस लेने का निर्णय लिया था। बता दें की लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। सरकार के इस निर्णय से लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें – व्हाई सुड आई मैरी… में इंजीनियरिंग स्टूडेंट अविरल त्रिपाठी का लेख शामिल
ज्ञात हो कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन लागू किया गया था। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। यह मुकदमे लॉक डाउन के बावजूद दुकानें खोलने वाले व्यापारियों सहित लॉक डाउन तोड़ कर घर से बाहर निकलने वालों पर दर्ज हुए थे। इस संबंध में राज्य सरकार का मानना है कि लोगों को मुकदमों से अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब कोरोना संक्रमण भी कम हो रहा है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए मुकदमे रद्द करना जरूरी हो जाता है। लॉक डाउन उल्लंघन में दर्ज मुकदमे वापस लेने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है।