उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

हमीरपुर; पुलिस पर भारी पड़ा दबंगों का आतंक, जान बचाना हुआ था मुश्किल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के सरीला में बुधवार दिनदहाड़े दबंगों ने जमकर आतंक मचाया। खाद वितरण के दौरान हुए विवाद में एक दर्जन से अधिक उपद्रवी पुलिस से भिड़ गए। चौकी इंचार्ज का सिर फोड़ दिया। पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ कर हाथापाई की। पुलिस को मौके से घायल दरोगा को लेकर भागना मुश्किल पड़ गया।

 

 

 

यह भी पढ़ें – पेंसिल बनी मौत की वजह, राठ में छह साल की मासूम ने गंवाई जान

 

 

 

खाद वितरण के दौरान हुआ था बवाल

जरिया थाने के सरीला चौकी के आरक्षी नरेश कुमार ने थाने में लिखाई रिपोर्ट में आतंक की कहानी बताई। आरक्षी ने बताया एसआई गौरव चौबे व दो अन्य कांस्टेबल के साथ वह खाद वितरण कराने पहुंचे थे। भीड़ अधिक होने पर थाने से पुलिस फोर्स बुला ली थी। गुरुदेवपुरा मोहल्ला निवासी अखिलेश लोधी ने पिता का आधार निकाल कर सबसे ऊपर रख दिया। अन्य किसानों के एतराज करने पर अखिलेश गालीगलौज करने लगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें – खेत तालाब में उतराता मिला घर से लापता हुए रिटायर्ड लेखपाल का शव

 

 

 

जानलेवा हमला कर दरोगा को किया घायल

मौके पर मौजूद दरोगा गौरव चौबे द्वारा मना करने पर आरोपी पुलिस से धक्कामुक्की व गालीगलौज करने लगा। पुलिसकर्मी उसे समझा रहे थे तभी अखिलेश के पिता रामस्वरूप राजपूत व उसके साथियों मुन्ना, अस्सू नाई, कल्लू, दीपेंद्र, हल्के राजपूत, रितिक, कृष्णा, कंधी व 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी डंडे, सरिया व रॉड से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दरोगा गौरव चौबे लहुलुहान हो गए। आरक्षी नरेश कुमार की वर्दी फाड़ दी।

 

 

 

यह भी पढ़ें – अज्ञात वाहनों ने दो वृद्धों को रौंदा, दोनों की हुई मौत

 

 

 

 

घायल दरोगा करते रहे कैश की हिफाजत

आरक्षी ने बताया दबंग पुलिस को ललकारते हुए निबट लेने की बात कह रहे थे। घायल दरोगा गौरव चौबे ने देखा कुछ दबंग समिति में रखी कैश की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने सिर से बहते खून की परवाह न कर कैश बॉक्स सहित कर्मचारी को कमरे में बन्द कर दिया व खुद ढाल बन गए। वहीं दबंग अन्य पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की व मारपीट करते रहे। पुलिसकर्मी घायल दरोगा को लेकर जान जान बचाते हुए भाग रहे थे। जिनका पीछा करते हुए आरोपी जान से मारने की धमकी देते रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें – कोटेदार ने महिला को बुरी नियत से पकड़ा और कर दी छेड़छाड़

 

 

दहशत में बंद हो गए घरों के खिड़की दरवाजे

आरक्षी नरेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया दबंगों के आतंक से कस्बे में दहशत फैल गई। डर की वजह से लोगों ने अपने घरों के दरवाजे व खिड़कियां बंद कर लीं। दबंगों से घिरे पुलिसकर्मियों की मदद को कोई नहीं पहुंचा। पुलिसकर्मी घायल दरोगा को लेकर अस्पताल जा रहे थे। बुलंद हौसलों के साथ दबंग पीछा करते हुए ललकारते रहे। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया।

 

 

 

यह भी पढ़ें – मुंह में कपड़ा ठूंस महिला से किया दुष्कर्म, बचाने पहुंचे पति को धमकाया

 

 

16 के खिलाफ मुकदमा, छह गिरफ्तार

जरिया एसओ बृजमोहन ने बताया आरक्षी नरेश कुमार की तहरीर पर रामस्वरूप, अखिलेश, मुन्ना, अस्सू नाई, कल्लू, दीपेंद्र, हल्के राजपूत, रितिक, कृष्णा, कंधी व 5-6 अज्ञात के खिलाफ पुलिसबल पर जान से मारने की नियत से हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया सरीला के गुरुदेवपुरा मोहल्ला निवासी रामस्वरूप, अस्सू नाई, दीपेंद्र, कंधी, कृष्णा व मांझखोर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त गठीला डंडा बरामद हुआ है।

One thought on “हमीरपुर; पुलिस पर भारी पड़ा दबंगों का आतंक, जान बचाना हुआ था मुश्किल

Leave a Reply

error: Content is protected !!