कूलर में उतरे करंट से ग्रामीण की हुई दर्दनाक मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के सरसई गांव में कमरे में सो रहा मजदूर कूलर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें 👉 इलाज में हो गया लाखों का कर्ज, मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान
सरसई गांव निवासी लकी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उनके पिता संतोष द्विवेदी (42) कमरे में सो रहे थे। करीब दो बजे मां सीमा पड़ोस में किसी काम से चलीं गईं। संतोष जमीन पर लेटे थे जहां पास में ही कूलर चल रहा था। सोते समय संतोष का पैर कमरे में चल रहे कूलर के संपर्क में आ गया। करंट की चपेट में आकर वह तड़पने लगे।
यह भी पढ़ें 👉 राठ में शराबी पिता की करतूत से आहत दो पुत्रों ने उठाया यह खौफनाक कदम
घर में कोई नहीं था जो उनकी मदद करता। कूलर में दौड़ रहे तेज करंट की चपेट में आकर तड़पते हुए उनकी मौत हो गई। शाम साढ़े चार बजे सीमा घर पहुंचीं। कमरे में पति का शव देख बेसुध हो गईं। लकी ने बताया कि मृतक पिता के नाम पर करीब एक बीघा कृषि भूमि है। खेती के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक अपने पीछे पत्नी सीमा, पुत्र लकी, विनय व अमन को रोता बिलखता छोड़ गए।