मौत के साथ सेल्फी; प्रेमिका की डोली उठते ही प्रेमी झूल गया फांसी पर, आत्महत्या की सेल्फी निकाल कर भेजी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव निवासी युवक अपनी प्रेमिका को किसी और की होते नहीं देख पाया। परदेश से लौट कर प्रेमिका के पास जा रहे युवक को रास्ते मे प्रेमिका की डोली उठने की सूचना मिली। उसने बस से उतर कर सुनसान इलाके में एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले उसने फांसी लगाए हुए सेल्फी निकाल कर परिजनों व परिचितों को भेजी थी। सूचना पर पुलिस ने खोजबीन करते हुए युवक का शव खोज निकाला।
यह भी पढ़ें- Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा
राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति (19) का महोबा जनपद में अपनी रिश्तेदारी में एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक व युवती एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। किंतु इनके परिजनों को इन दोनों का प्रेम स्वीकार नहीं था। लक्ष्मी प्रसाद राजस्थान के अलवर में एक फैक्ट्री में काम कर अपना गुजारा चलाता था। शुक्रवार को उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका की शादी होने जा रही है। यह सुनते ही वह बुरी तरह से टूट गया।
यह भी पढ़ें- Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए
उसके दिल मे अभी भी उम्मीद की एक किरण बाकी थी। उसी उम्मीद के सहारे वह राजस्थान से वापस लौट रहा था। रास्ते में उसे जानकारी हुई उसकी प्रेमिका की विदाई हो रही है। प्रेमिका की डोली उठने की खबर सुनकर उसकी दुनियां ही खत्म हो गयी। लालपुरा थाना क्षेत्र में स्वासा मोड़ के पास बस को रोककर वह बस से नीचे उतर गया। चलते हुए सड़क से दूर खेतों में जा पहुंचा। जहां पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर अपना जीवन त्याग दिया।
यह भी पढ़ें- किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं
आत्महत्या से पहले युवक ने अपने फोन से सेल्फी निकाली। जिसमें उसके गले मे फांसी का फंदा है। यह सेल्फी उसने अपने परिजनों व पहचान वालों को भेज दी। सेल्फी देख कर परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसकी खोजबीन शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी युवक की तलाश में जुट गई। खोजबीन करते हुए देर रात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां युवक का शव फांसी पर झूल रहा था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।