विद्धुत खंभे में उतरे करंट से मजदूर की मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में दंगल समापन के बाद टैंट का सामान ई रिक्शा में लोड कर रहे मजदूर की विद्युत खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मजदूर की मौत से उनकी मां अनाथ हो गईं हैं।
राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी याकूब मंसूरी ने बताया कि जरिया थाने के कैमोखर गांव निवासी उनके मौसेरे भाई शाहिद मंसूरी (25) पुत्र स्व. मदार बख्स गांव में बटाई से खेत लेकर खेती करते थे। वहीं खाली समय में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
सोमवार शाम गोहाण्ड के मेला दंगल में टेंट का सामान लादने की मजदूरी पर गए थे। जहां ई रिक्शा पर सामान लादते वक्त पास में लगे विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की मां मुल्ली पैर से दिब्यांग हैं। इकलौते पुत्र शाहिद ही उनका सहारा थे। पिता की करीब 25 साल पूर्व मौत हो चुकी है।