क्षेत्रीयहमीरपुर

वह बोल रहा था कॉल रिकार्डिंग कर देगा वायरल, फिर दुष्कर्म किया और बना लिया वीडियो

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : मोहल्ले के युवक से फोन पर बात करना युवती के लिए घातक साबित हुआ। आरोप है युवक ने उसकी कॉल रिकार्डिंग कर ली। जिसे वायरल करने की धमकी देते हुए घर में घुस कर युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

 

 

 

घटना है थाना व कस्बा भरुआ सुमेरपुर की। एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया पड़ोस में रहने वाले प्रद्युम्न उर्फ पंकज यादव ने फोन से बात करने पर उसकी कॉल रिकार्ड कर ली। आरोप है इस कॉल रिकार्डिंग को वायरल करने की धमकी देते हुए बीते 30 अप्रैल को आरोपी उनके घर में घुस आया। यह घटना रात करीब 12 बजे की है। बताया वह बदनामी के डर से दहशत में थी।

 

 

 

 

युवती का आरोप है घर में घुसे आरोपी ने उन्हें तमाचा दिखा कर धमकाया और उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से दुष्कर्म करते हुए वीडियो भी बना लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। वहीं मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक फरार हो गया है।

error: Content is protected !!