क्षेत्रीयहमीरपुर

अचानक जल उठा टेलीविजन, फिर कमरे में धंधकि आग

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर के लुधियातपुरा में टीवी देख रहे एक परिवार में उस समय भगदड़ मच गई जब अचानक से टेलीविजन धू धू कर जल उठा। देखते ही देखते आग ने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वहां रखे 25 हजार रुपये सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

 

 

 

राठ नगर के लुधियातपुरा मोहल्ला निवासी गयाप्रसाद रैकवार ने बताया कि कोट बाजार में चाय की दुकान किए हैं। शनिवार दोपहर घर में बच्चे टीवी देख रहे थे। अचानक शार्ट सर्किट से टीवी में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। गयाप्रसाद ने बताया कि आग से कमरे में रखे कपड़े, टीवी, गृहस्थी का सामान सहित 25 हजार रुपये नगद जल गए हैं। जिससे उन्हें करीब 60 हजार का नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!