क्षेत्रीयहमीरपुर

चुनरी का फंदा बना फांसी पर लटकी युवती, 3 माह बाद आनी थी बारात

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में मझगवां थाना क्षेत्र के गोहानी गांव में युवती ने अपनी चुनरी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो गई थी। मृतका के परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे। करीब तीन माह बाद उसकी शादी होनी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

 

 

 

मझगवां थाने के गोहानी गांव निवासी जयराम राजपूत ने बताया कि शुक्रवार को हरपालपुर थाना मध्यप्रदेश के चिरवारी गांव त्रयोदशी में शामिल होने गए थे। पुत्र हरिओम मौदहा के लहचूरा बांध में मकर संक्रांति पर स्नान करने गए थे। घर में पत्नी भवानी देवी व पुत्री नीरज (22) थीं। पत्नी कुछ देर के लिए काम से बाहर चलीं गईं। घर सूना देख उनकी पुत्री ने खौफनाक कदम उठा लिया।

 

 

 

जयराम राजपूत ने बताया कि सूना घर पाकर उनकी पुत्री नीरज ने दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगा ली। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जयराम ने बताया कि मृतका पुत्री का रिश्ता जरिया थाने के पुरैनी गांव निवासी प्रदीप के साथ तय कर दिया था। 22 अप्रैल को बारात आनी थी। बेटी ने आत्महत्या क्यों की इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है।

error: Content is protected !!