क्षेत्रीयहमीरपुर

शीतलहर से राहत देने के लिए लायंस क्लब ने सैकड़ों लोगों को पिलाई चाय

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

जहां एक ओर शीत लहर व कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगों को सर्दी से राहत देने के प्रयास में लगीं हैं। इसी क्रम में हमीरपुर जनपद के राठ नगर में लायंस क्लब ने ठंड से ठिठुर रहे सैकड़ों लोगों को चाय वितरित की।

 

 

 

राठ नगर के पड़ाव चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर लायंस क्लब ने स्टॉल लगाकर चाय वितरित की। राहगीरों सहित मजदूर, गरीब, रिक्शा चालकों नेे गर्मागर्म चाय पीकर कुछ देर के लिए ही सही किंतु सर्दी से राहत महसूस की। लायंस क्लब के अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने कहा अंतरराष्ट्रीय संस्था गरीब व जरूरतमंदों के हितों में काम कर रही है।

 

 

 

अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर निशुल्क नेत्र शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पौधारोपण आदि कार्यक्रम कराए जाते हैं। जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिलता है। चाय का वितरण कार्यक्रम में प्रदीप मिश्रा, राजेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी चंद त्रिपाठी, कामता प्रसाद बबेले, यशवर्धन सिंह, डॉ प्रशांत, अमित गुप्ता, हरि शरण चंसौरिया, सविता मिश्रा, अर्चना अग्रवाल, अमृता जायसवाल आदि मौजूद रहे।

 

👉 हल्दी के महाचमत्कारिक उपाय, पढ़ कर हैरान हो जाएंगे, Turmeric Miracle Remedies
error: Content is protected !!