उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

विधानसभा, राठ सीट का रुझान; कमल आगे, साइकिल भी चल रही है मगर धीरे धीरे

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद की राठ विधानसभा की मतगणना में पहले राउंड से ही भारतीय जनता पार्टी के कमल की पंखुड़ियां खुलने लगीं हैं। समाजवादी पार्टी की साइकिल भी चल रही है। लेकिन शुरूआती मतगणना में साइकिल की गति काफी धीमी है। वहीं बसपा का हाथी काफी सुस्त दिख रहा है। यदि बात करें कांग्रेस के पंजे की तो उसने चुनाव के समय ही टाटा बाए बाए कर दिया था।

 

 

 

 

राठ विधानसभा की चौथे राउंड तक की गिनती में भाजपा की मनीषा अनुरागी 16447 मत पाकर सबसे आगे चल रहीं हैं। जबकि सपा की चंद्रवती वर्मा को 8427, बसपा के प्रसन्न भूषण को 2176 व कांग्रेस के कमलेश कुमार को 575 मत मिले हैं। वहीं धर्मेंद्र सिंह गौतम को 444, मातादीन को 270, नरेंद्र कुमार को 198, प्रीति कनौजिया को 229 मत मिले। जबकि 607 मत नोटा पर पड़े हैं। चौथे राउंड में कुल 29373 मतों की गिनती हो चुकी है।

 

 

 

 

वहीं हमीरपुर विधानसभा में चौथे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोज कुमार 10423 वोट पाकर बढ़त बनाए हुए हैं। सपा के रामप्रकाश को 8623, कांग्रेस की राजकुमारी सिंह को 1749 व बसपा के रामफूल निषाद को 6004 मत मिले हैं। जबकि जमाल आलम 826, अनन्तराम 129, भवानीदीन 115, राजेंद्र कुमार 112, विजय द्विवेदी को 469 मत मिले। वहीं नोटा को भी 253 मत डाले गए।

error: Content is protected !!