Kanhaiya Lal Murder Udaipur; कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आतंक का पुतला फूंका
नेहा वर्मा, संपादक ।
राजस्थान के उदयपुर जनपद में दो लोगों द्वारा टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने से हिन्दू संगठनों में उबाल है। पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पड़ी करने वालीं भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कन्हैयालाल की हत्या की गई थी। हत्यारे कपड़े सिलवाने के बहाने आये थे और कन्हैया लाल का सिर धड़ से अलग कर दिया था। हत्यारों ने हत्याकांड का वीडियो भी बनाया था।
राठ में किराना व्यापारी का बैग काट कर एक लाख रुपये ले भागे टप्पेबाज
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में बुधवार शाम विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पंडित परमानंद चौराहे पर जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन फूंका। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। कन्हैया के हत्यारों को फांसी की सजा देने व आतंकवाद को जड़ से मिटाने की मांग भारत सरकार से की है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सौरभ राष्ट्रवादी, नीलेश तिवारी, अजय हिंगवासिया, महेंद्र शुक्ला, सचिन शर्मा, सभासद उपेंद्र शर्मा, मोहित सोनी, विक्कू नगायच, ज्ञानसिंह, धीरेंद्र राजपूत सहित करीब आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
You may Like this 👉
मासूम बच्ची बोली, टॉफी लेने गयी थी, बूढ़े बाबा ने दुकान के अंदर बुला कर मेरे साथ किया गंदा काम
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, शादी तय होने पर कर दिया वायरल
राठ से युवती को अगवा कर ले गए गुड़गांव, जहां बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
परिवार को ठुकरा कर प्रेमी को अपनाया, छह महीने मौज मस्ती के बाद उसने भी छोड़ा