सड़क पार कर रहे श्रमिक की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में मजदूरी करने आए आगरा के श्रमिक को सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथी गांव में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसमें आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के गढ़सानी नगलाताल निवासी राजबहादुर ने बताया कि उनके छोटे भाई लक्ष्मण (42) अपने साथियों सहित कैंथी गांव में मजदूरी करने आए थे। शनिवार रात करीब नौ बजे गांव में सडक पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
घायल की चीख पुकार सुनकर साथी श्रमिक मौके पर पहुंच गए। गंभीर अवस्था में जब तक सीएचसी लेकर पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक अपने पीछे पत्नी राजो देवी, पुत्री सोनू, राजेश, निशा व पुत्र रोहित को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।