हमीरपुर; चोरों ने 54 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात किये पार
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगीं हैं। मंगलवार की रात चोरों में राठ कोतवाली क्षेत्र के औड़ेरा गांव में एक घर को निशाना बनाया। घर मे घुसे चोरों ने बक्सों के ताले तोड़ कर उनमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित 54 हजार रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; पत्नी को घसीटते हुए ले गया पति, मिट्टी का तेल डाल जलाया, जंगल में शव खोज रही पुलिस
औंड़ेरा गांव निवासी राजेंद्र पुत्र गजराज राजपूत ने बताया कि वह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार रात परिवार सहित घर में सो रहे थे। तभी छत के रास्ते चोर उनके घर में घुस गए। चोर कमरे में रखे दो बक्से उठा कर छत पर ले गए। जहां बक्सों के ताले तोड़ कर उनमें रखा सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की पायलें, मीना व चांदी के पांच सिक्के तथा अनाज बेच कर मिले 54 हजार रूपये निकाल लिए। सुबह परिजनों के छत पर पहुंचने पर टूटे बक्से देख चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस टीम ने मामले की जांच पड़ताल की है।


I am impressed with this site, really I am a fan.
Really wonderful visual appeal on this internet site, I’d rate it 10 10.