हमीरपुर; खेत से आम तोड़ कर लौट रहा था वृद्ध, बाइक की टक्कर से हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव में खेतों से आम तोड़ कर लौट रहे वृद्ध को रास्ते में बाइक चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – राठ; बेटी की ससुराल गए ग्रामीण ने दामाद पर लगाया मारपीट व फायरिंग करने का आरोप
जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव निवासी जगना अनुरागी (71) के नाम पर साढ़े तीन बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। खेत में आम के पेड़ हैं जिस पर इस समय अच्छे फल लगे हुए हैं। उनके नाती शिवम कुमार पुत्र रघुवीर अनुरागी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे उनके बाबा जगना खेत से आम तोड़ कर पैदल घर की ओर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; वेतवा नदी में पोकलैंड मशीनों से जलधारा के बीच हो रहा मौरंग खनन, भाकियू ने दी चेतावनी
गांव के पावर हाउस के पास एक बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डाॅक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। जलालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया है। बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।