क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; जय मां सती क्रिकेट टूनार्मेंट, मंगरौठ की टीम ने सरगांव को 17 रनों से हराया

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के टोला खंगारन गांव में चल रहे जय मां सती क्रिकेट टूनार्मेंट में मंगरौठ व सरगांव के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मंगरौठ की टीम सरगांव को 17 रनों से हराकर चैंपियन बनी। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी युवजनसभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव रामसजीवन यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं को अवसर मिलते हैं। ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उचित अवसर न मिलने पर प्रतिभाएं उभर कर सामने नहीं आ पातीं।

 

यह भी पढ़ें – यूपी; इंटरनेट पर अश्लीलता देखने वालों की खैर नहीं, सर्च करते ही पुलिस के पास पहुंचेगा मेसेज

 

मंगरौठ की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मंगरौठ ने निर्धारित 15 ओवर में 99 रन बनाए। सरगांव के बाॅलर विनीत ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगांव की टीम निर्धारित ओवर में महज 82 रन ही बना पाई। इस तरह मंगरौठ की टीम 17 रनों से यह मुकाबला जीत कर टूर्नामेंट चैंपियन बनी। सरगांव के विनीत को मेन आॅफ द मैच दिया गया गया।

 

यह भी पढ़ें – राठ; हाफ मैराथन दौड़ के विजेताओं व वीर नारियों का हुआ सम्मान

 

मुख्य अतिथि रामसजीवन यादव ने विजेता टीम को दस हजार रूपये नगद व ट्राफी जबकि उपविजेता टीम को पांच हजार रूपये व ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया। स्कोरर मृगेंद्र सिंह व कमेंट्रेटर आलोक मिश्रा रहे। मैच के दौरान निवर्तमान प्रधान बालकिशन श्रीवास, अशरफ खान, आकाश परिहार, प्रभाकर चतुर्वेदी, धीरज दद्दा, श्रष्टि सिंह, श्रीकांत मिश्र, वीरू सिंह, नरेंद्र बुंदेला, महमूद खान, हरनाथ, प्रबल प्रताप, शंकर प्रताप, पुष्पेंद्र यादव, विपिन, राजनारायण आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!