क्षेत्रीयहमीरपुर

चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज हुआ

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के अमगांव गांव में प्रधानी के चुनाव में वोट न देने पर ग्राम प्रधान ने अनुसूचित जाति के तीन लोगों के साथ मारपीट की। वहीं गांव से न जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने प्रधान व उसके साथी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा लिखाया है।

 

 

 

 

 

अमगांव गांव निवासी रामकिशोर अनुरागी ने बताया कि वह गरीब मजदूर हैं। प्रधानी चुनाव की रंजिश में 16 मई को ग्राम प्रधान शकूर मोहम्मद ने अपने साथी राकेश लोधी के साथ उनके पिता धर्मदास अनुरागी, मां पानकुंवर व भाई हरनाथ सिंह के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। बताया कि प्रधानी के चुनाव में उन्होंने शकूर मोहम्मद को वोट नहीं दिया था।

 

 

 

 

 

 

रामकिशोर ने बताया वोट न देने पर चुनाव जीतने के बाद शकूर माहम्मद रंजिश मानने लगा। उनके परिवार के साथ आए दिन गालीगलौज व धमकी देता है। गांव में उनका पशुबाड़ा है। जिस पर प्रधान दूसरे व्यक्ति का कब्जा कराना चाहता है। आरोप लगाया जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। वहीं गांव से भगाने व जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा लिखाया है।

error: Content is protected !!