क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; कपड़ा व जूता उद्योग में जीएसटी बढ़ोत्तरी से भड़के व्यापारी

Spread the love

विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर।

 

केंद्र सरकार द्वारा कपड़ा व जूता उद्योग में जीएसटी वृद्धि की अधिसूचना जारी की गई है। जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। हमीरपुर जनपद में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें जीएसटी वृद्धि की अधिसूचना वापस लेने की मांग की है।

 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला कोर कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने कहा कि कपड़ा व फुटवियर बुनियादी जरूरतों में शामिल हैं। जिससे संपूर्ण देश में रोजगार मिलता है। उक्त वस्तुओं पर सरकार द्वारा जीएसटी बढ़ोत्तरी की अधिसूचना जारी की गई है। जिससे निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। साथ ही मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत का सपना भी कमजोर होगा।

 

सरकार के इस निर्णय से व्यापारियों में आक्रोश है। राठ एसडीएम राजेश मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में जीएसटी दर बढ़ाने से संबंधित अधिसूचना वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, शिवकुमार सोनी, गिरीश शरण बुधौलिया, कामेश गुप्ता, पवन कुमार, मुकेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!