क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; 11 दिसंबर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मेगा इवेंट

Spread the love

विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर।

 

हमीरपुर जनपद में 5 दिसबंर को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को निरस्त कर दिया गया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने बताया कि अब 11 दिसंबर को सामूहिक विवाह का वृहद आयोजन किया जाएगा।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने बताया कि योजना में पात्रता के लिए पारिवारिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। विवाह हेतु वधु की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष से कम न हो। आयु की पुष्टि के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मतदान पहचान पत्र आदि संलग्न होना चाहिए। इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है।

 

वधु का जनपद की मूल निवासी होना अनिवार्य है। योजनान्तर्गत वधु के खाते में 35 हजार रुपये, 10 हजार रुपये की नवीन ग्रहस्थी हेतु सामग्री तथा 6 हजार रुपये विवाह सम्पन्न कराने में, कुल 51 हजार रुपये प्रति जोड़ा खर्च किए जाते हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर किया जायेगा। आवेदक अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में उपलब्ध करा सकते है।

error: Content is protected !!