क्षेत्रीयहमीरपुर

ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से किसान की हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के मुस्करा क्षेत्र में मंडी से फसल बेच कर वापस लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार किसान की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें – रास्ते से निकलने के विवाद में महिला से मारपीट, छेड़खानी का आरोप

 

 

मुस्करा थाने के बिहूनीकला गांव निवासी सियाराम (40) के नाम पर 10 बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। रविवार को ट्रैक्टर ट्राली से मटर की फसल बेचने राठ की गल्ला मंडी गए थे। शाम को वापस गांव जा रहे थे। ट्रैक्टर सियाराम चला रहे थे जबकि गांव के अरविंद राजपूत साथ में बैठे थे।

 

 

यह भी पढ़ें – होली खेलने के विवाद में दरवाजा तोड़ घर में घुस कर की मारपीट

 

 

 

गांव से कुछ दूरी पर बड़े डेरा से पहले मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर ट्राली समेत सड़क किनारे खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में सियाराम की मौके पर मौत हो गई। जबकि अरविंद कुमार (38) गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रेमरानी, पुत्र मानसिंह (21) व पुत्री उमादेवी (17) को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

error: Content is protected !!