उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में कुदरत का तांडव, आसमान से झपटी मौत ने तीन को निगला, चार की हालत नाजुक

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बुधवार दोपहर कुदरत का कहर लोगों पर मौत बनकर टूटा। रिमझिम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती सहित तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनमे से दो को राठ सीएचसी से मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया है। तीन मौतों की खबर सुनने के बाद बादल गरजने पर लोगों के दिल दहल उठते हैं।

 

 

 

 

 

जीजा साले पर झपटी मौत, एक को निगला

राठ कोतवाली क्षेत्र के बहगांव गांव निवासी रामपाल (30) अपने छोटे भाई बबलू की ससुराल महोबा जिले के पचपहरा गांव बाइक से जा रहा था। साथ में रामपाल का साला अकौना गांव निवासी मुन्नालाल (20) भी था। चरखारी रोड पर पथनौड़ी गांव के पास बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे बाइक खड़ी कर एक पेड़ की छांव में खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली गिरने से मुन्नालाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि रामपाल झुलस गया। जिसे सीएचसी से मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया।

 

 

 

 

 

वृद्ध किसान की मौत से अनाथ हुई मासूम बच्चियां

मझगवां थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी काशीप्रसाद कुशवाहा (65) बुधवार दोपहर खेतो में बकरी चरा रहे थे। तभी अचानक तेज गरज चमक के साथ बारिश की फुहारें पड़ने लगीं। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डेढ़ साल पहले मृतक के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बहू भी दो माह पहले चली गई। वृद्ध की मौत से उसकी पत्नी रती व नाबालिग नातिनें नेहा (8), साक्षी (3) व काजल (2) अनाथ हो गईं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

 

 

मित्र के साथ बांध घूमने गईं थी, मिली मौत

मुस्करा थाने के गहरौली गांव निवासी श्वेता (22) डीएलएड की छात्रा थीं। बुधवार दोपहर मसगांव गांव निवासी अपने मित्र अभिजीत सिंह (25) के साथ बाइक से मौदहा बांध घूमने गईं थीं। अभिजीत सिंह प्राथमिक विद्यालय बसवारी में शिक्षक हैं। मंगलवार को ही उन्होंने नई बाइक खरीदी थी। घूम कर लौटते वक्त पानी बरसने पर सरसेड़ा गांव के पास पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली गिरने से श्वेता की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसे अभिजीत को सीएचसी से मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया।

 

 

 

 

 

 

दैवीय आपदा के तहत मिलेगी मदद

इसी प्रकार जरिया थाने के बीरा गांव निवासी श्यामलाल (52) खेतों में जानवर चराते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। वहीं कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव की पिंकी (35) आकाशीय बिजली से झुलस गईं। परिजनों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही तहसीलदार अभिनव चंद्रा व राजस्वकर्मी जांच पड़ताल व कागजी कार्रवाई में जुट गए। जिससे पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलाई जा सके। वहीं इस संबंध में राठ एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने कहा आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत हुई वहीं दो घायल हैं। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। मृतकों व घायलों को दैवीय आपदा के तहत मदद दी जाएगी।

 

You May Like This 👉

 

मासूम बच्ची बोली, टॉफी लेने गयी थी, बूढ़े बाबा ने दुकान के अंदर बुला कर मेरे साथ किया गंदा काम

 

नाले के पास मिला नरकंकाल, धड़ से सिर अलग, पास में पड़े थे कपड़े

 

साहब पति मेरे साथ करता है गलत काम, कोतवाली पहुंच महिला ने लगाई गुहार

 

बाइक में पेट्रोल डलवाना है तो पहनना होगा हेलमेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!