राठ में बस स्टैंड पर फूट फूट कर रो रही थी महिला, कारण जान सब हैरान रह गए
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर के रोडवेज बस डिपो में बैठी रो रही महिला को देख वहां पर लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने हमदर्दी दिखाते हुए उसे चुप कराया। जब महिला के रोने का कारण पता चला तो सभी हैरान रह गए। दरसल उसका पति दिल्ली इलाज कराने की बात कह कर बस स्टैंड लाया था। जिसके बाद उसे बस में बैठाकर खुद फरार हो गया।
महिला ने अपना नाम ज्योति बताया। बताया कि वह झारखंड के बुकारो निवासी हैं। चिकासी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी सुशील पांचाल शादी कर अपने साथ लाए थे। उनकी एक आंख खराब है जिसका इलाज चल रहा है। दवा लेने के लिए मंगलवार को पति के साथ दिल्ली जा रहीं थीं। दिल्ली जाने के लिए बस में बैठीं थीं।
तभी वहां पहुंचा देवर व उसके साथी उनके पति को जबरन बस से उतार कर ले गए। आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उनके रुपये छीन लिए व पायलें भी उतरवा लीं। बस चलने लगी पर उनके पति नहीं लौटे। निराश ज्योति बस से उतर कर रोने लगीं। लोगों द्वारा समझाने पर उन्होंने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने पति से बात की लेकिन वह नहीं आया। जिस पर चिकासी थाना पुलिस की मदद से उसे वापस बंगरा गांव भेज दिया।