उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा पेट्रोलिंग वाहन, गश्ती दल के चार जवान घायल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा सामने आया है। जहां निर्माणाधीन पुल से यूपीडा पेट्रोलिंग वाहन रेलिंग तोड़ते हुए गहराई में जा गिरा। इस दुर्घटना में वाहन सवार गश्ती दल के 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर तीन को रेफर कर दिया गया।

 

 

 

 

 

 

Patrol vehicle fell from bridge under construction of Bundelkhand Expressway, four patrol personnel injured
Virat News Nation

बुधवार देर रात जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव के पास बुंदेलखंड एक्स प्रेस वे पर बुधवार देर रात यूपीडा सहायता वाहन पेट्रोलिंग कर रहा था। एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य मे निर्माण सामग्री चोरी होने की घटनाएं होती रहतीं हैं। बताया जाता है चोरों की आशंका होने पर उन्हें चकमा देकर पकड़ने का प्लान बना। प्लान के तहत वाहन चालक ने वाहन की लाइट बन्द कर दी। जिससे चोरों को गश्ती दल के आसपास होने का अंदाजा न हो।

 

 

 

 

 

 

Patrol vehicle fell from bridge under construction of Bundelkhand Expressway, four patrol personnel injured
Virat News Nation

रात के घने अंधकार में लाइट बन्द कर वाहन चलाते वक्त अचानक चालक संतुलन खो बैठा। जिससे पेट्रोलिंग वाहन निर्माणाधीन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब तीस फिट नीचे पत्थरों पर जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई। वहीं कार सवार सुरक्षाकर्मी नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी हीरासिंह (52), रामदास (40), हरीसिंह (50) व मझगवां थाने के मलहेटा निवासी अमित परिहार (45) गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

 

 

 

 

Patrol vehicle fell from bridge under construction of Bundelkhand Expressway, four patrol personnel injured
Virat News Nation

कार ऊंचाई से पुल के नीचे पड़े बोल्डर पत्थरों पर गिरी थी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं चारों सवार भी गम्भीर रूप से घायल हुए। पुलिस की मदद से घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हरीसिंह व रामदास को मेडिकल कालेज झांसी तथा अमित परिहार को कानपुर रेफर कर दिया है। जरिया एसओ रामआसरे सरोज ने कहा दुर्घटना की सूचना मिली थी। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!