राठ; बकरी चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर हुआ जमकर हंगामा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय बकरी चोर पशु पालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। बीते कुछ महीनों में ग्रामीण क्षेत्र से करीब एक सैकड़ा बकरियां चोरी हो चुंकीं हैं। शुक्रवार को क्षेत्र के रौरो गांव में बकरियां चोरी कर ले जा रहे दो बकरी चोरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया। पुलिसकर्मी किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर चोरों को कोतवाली ले गए।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; बिच्छू गैंग पर राठ इंस्पेक्टर राजेश चंद्र त्रिपाठी का शिकंजा, स्थानीय सरगना का भाई व साथी गिरफ्तार
रौरो गांव निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर गांव के मंदिर के पीछे ग्रामीणों की बकरियां चर रहीं थीं। जहां से रामपाल सिंह राजपूत की दो, दिनेश की तीन, गजाधर की चारं, डाॅ संघी की दो व रामसहाय की तीन बकरियां गायब हो गईं। दिनेश सिंह को कुछ दूरी पर दो युवक बकरियां ले जाते दिखे। उनका पीछा करते हुए ग्रामीणों को जानकारी दी। एकजुट हुए ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दोनों बकरी चोरों को दबोच लिया। सूचना पर यूपी 112 व कोतवाली पुलिस गांव पहुंच गई। पुलिस की पूंछतांछ में आरोपियों ने अपना नाम महोबा के अनघौरा गांव निवासी इकराम खां और भाटीपुरा मोहल्ला निवासी बहीद पुत्र पप्पू बताया है।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; वेतवा नदी में पोकलैंड मशीनों से जलधारा के बीच हो रहा मौरंग खनन, भाकियू ने दी चेतावनी
ग्रामीणों ने बकरी चोरों को पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया। आशंका जताई कि पुलिस बिना किसी कार्रवाई के चोरों को छोड़ देगी। ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले गांव के ख्याली की सात व दशरथ की छह बकरियां चोरी हो चुकीं हैं। पुलिसकर्मी ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनो चोरों को कोतवाली ले गए। इंस्पेक्टर राजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बकरी चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
Advertisement..