क्षेत्रीयहमीरपुर

बीएसए को शिक्षक अनुपस्थित मिला, एक माह का वेतन रोका

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। स्कूल में बच्चों को बुलाने पर सख्ती से रोक है। किंतु विधानसभा निर्वाचन, कोरोना वैक्सिनेशन आदि कार्यों के लिए विद्यालय खुले रखने व शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश हैं। हकीकत जानने के लिए बीएसए द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने का सिलसिला जारी है।

 

 

 

 

शुक्रवार को बीएसए हमीरपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मुस्करा, राठ व गोहांड ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुछ विद्यालयों में सीलन की समस्या मिली। वहीं विकासखंड गोहांड के कुम्हरिया गांव में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अनुज कुमार तिवारी अनुपस्थित मिले। बताया कि वह पिछले पांच दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान लोगों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। जिससे शिक्षक का जनवरी माह का वेतन रोके जाने की कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!