Uncategorized

राठ; अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने दीपदान से किया नववर्ष का स्वागत

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने दीपदान कर नवः वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर ऐतिहासिक चौपरा मंदिर में 501 डीप जलाए गए। दीपों की रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। सभी ने एक दूसरे के लिए नूतन वर्ष में मंगलकामनाये कीं। जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सोनी उर्फ भोले ने कहा कि हिन्दू नववर्ष हमारी संस्कृति का भान कराता है। भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है।

 

यह भी पढ़ें – भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़

 

Virat News Nation
Virat News Nation

महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता ने कहा कि भारतीय नववर्ष चैत्र मास की प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महिला नगर अध्यक्ष अपर्णा अग्रवाल, अपर्णा गुप्ता, संगीता गुप्ता, बृजेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, प्रदेश गुप्ता, ऊषा साहू, प्रीति सोनी, रामकुमारी गुप्ता, रेखा पुरवार, मनीषा पुरवार, संगीता सोनी, सुनीता सोनी, दीप्ति गुप्ता, शिवसेवक गुप्ता, धर्मेंद्र साहू, पवन अग्रवाल, सागर सर्राफ, राजेश अग्रवाल, कमलेश साहू, आनंद सोनी, मनीष सोनी, बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!