Hamirpur News : किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, परिजन बोले आर्थिक तंगी से था परेशान
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : एक किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया है। वहीं पुलिस की जांच में पति पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास
जरिया थाने के खेड़ा शिलाजीत गांव निवासी नंदकिशोर ने बताया कि उनके भतीजे श्यामलाल उर्फ टूटा (38) ने बृहस्पतिवार रात करीब 11.30 बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी भाना रिश्तेदार की शादी में बिहूनी गांव गई थी। घर पर दो नाबालिग बेटियां व एक बेटा था।
यह भी पढ़ें राठ में आईटीआई के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, सदमे में परिवार
नंदकिशोर का कहना है कि मृतक भतीजा आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। खेती व अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया। वहीं जरिया थानाध्यक्ष मंयक चंदेल ने कहा कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद से आक्रोशित होकर आत्महत्या की है। कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।