Hamirpur News : गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने महिला स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के नगर पालिका सभागार में गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने नगर पालिका सभागार में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह आयोजित किया। पालिका की महिला स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा उठा रहा गरीब बेटियों की पढ़ाई का खर्चा
क्लब की अध्यक्ष अनीता कौशल ने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहीं हैं। निवर्तमान अध्यक्ष नीलम कौशल ने कहा कि स्वच्छताकर्मी समाज की गंदगी को साफ करने का काम करतीं हैं। उन्हें सम्मान देना हमारे लिए सम्मान की बात है। स्वच्छता कर्मियों को मोती की माला, गिफ्ट एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा का स्वास्थ्य शिविर : बालिकाओं को दी स्वास्थ्य रक्षा की जानकारी
कार्यक्रम में नगर पालिका ईओ राजेश कुमार वर्मा, सभासद उपेन्द्र शर्मा, क्लब की सह सचिव सारिका मिश्रा, कोषाध्यक्ष पूजा गुप्ता, अल्पना गुप्ता, दीपाली आर्य, डॉ हेमलता, गुंजन नगायच, अनामिका बुधौलिया, उपमा बुधौलिया, अमृता शिवहरे, श्रद्धा सिंह, सुचि शर्मा, संगीता अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक नगर पालिका की लिपिक सविता बुधौलिया रहीं।