राठ में आईटीआई के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, सदमे में परिवार
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला में आईटीआई के छात्र ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिवार के लोग एक शादी समारोह में गए थे। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : पति से संतान न हुई तो देवर से अवैध संबंध बनाने का दबाव दे रहे ससुराली
सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी रमेशचंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि परिवार सहित एक शादी समारोह में महोबा गए थे। घर पर उनका छोटा बेटा संदीप (25) था। बताया कि बृहस्पतिवार शाम संदीप ने कमरे में साड़ी से फंदा लगा लिया। देर शाम जब शादी समारोह से लौट कर घर पहुंचे तो बेटे को फंदे पर लटका पाया। परिजन फंदे से उतारकर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : लेनदेन के विवाद में युवक को मारपीट कर झाड़ियों में फेंका, रिपोर्ट दर्ज
रमेशचंद्र विश्वकर्मा ने बताया बेटा चरखारी के संस्थान में आईटीआई का छात्र था। रमेशचंद्र ने बताया कि उनके पास 9 बीघा कृषि भूमि है। जिसपर खेती से परिवार का भरण पोषण होता है। छात्र की मौत पर मां ममता, बहन साधना और भाई रविंद का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।