Hamirpur News : शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : गांव के युवक द्वारा छेड़छाड़ व अभद्रता करने से आहत स्नातक की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन छात्रा का इलाज करा रहे हैं। भाई ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : पति से संतान न हुई तो देवर से अवैध संबंध बनाने का दबाव दे रहे ससुराली
जरिया थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बहन एक महाविद्यालय में स्नातक की छात्रा हैं। आरोप लगाया कि गांव का संदीप लोधी उनकी बहन को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ व अभद्रता करता है। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालीगलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है।
यह भी पढ़ें राठ में आईटीआई के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, सदमे में परिवार
आरोप लगाया कि बुधवार को भी आरोपी ने उनकी बहन का पीछा किया और अभद्रता की। जिससे आहत होकर बृहस्पतिवार को उनकी बहन ने कीटनाशक दवा खाकर जान देने का प्रयास किया। बताया बहन का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है। थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।