क्षेत्रीयहमीरपुर

क्वेस्ट फ़ॉर एजुकेशन के कलरव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर के जलालपुर रोड स्थित क्वेस्ट फॉर एजुकेशन संस्थान में पुरातन छात्रों ने सामूहिक विकास के लिए कलरव कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें निबंध, पेंटिंग, वन मिनट शो आदि प्रतियोगिताएं हुईं। कोचिंग सेंटर के पुरातन छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

संस्थान के डायरेक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि वन मिनट शो में छात्र सुयश, मयंक, शास्वत, विकल्प व लकी विजेता रहे। निबंध प्रतियोगिता में श्रेणिका राजपूत, प्रियंका, सुरभि अग्रवाल, साक्षी वर्मा व श्रेया त्रिपाठी ने क्रमश स्थान पाया। इसी प्रकार पेंटिंग में मुस्कान, श्रंखला, कुमकुम राजपूत, खुशी अग्रवाल व अंशिका कोष्टा, डंब चर्डस में वंशिका गुप्ता, सत्यम अग्रवाल, दीपक राजपूत, आयुष स्वर्णकार व सृष्टि गुप्ता विजेता रहीं।

 

 

 

 

विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। आयोजक पुरातन छात्र प्रिंसी राजपूत, सचिन श्रीवास, सुरभि पुरवार, काजल, हर्षवर्धन, अविरल त्रिपाठी, गुरबानी, सफलता, प्रिंसी, गौरव सेन, प्रदुमय, अमन सोनी, अनमोल अग्रवाल, ऋषभ कोष्टा, अर्पित सोनी, निखिल नामदेव रहे।

error: Content is protected !!