हमीरपुर; जेसीआई सप्ताह में नन्हे कलाकारों ने बिखेरा सुरों का जादू
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में जीसीआई संस्था द्वारा जेसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत एक सप्ताह तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को सुर संगम दिवस मनाया गया। जिसमे बच्चों की गायन प्रतियोगिता हुई।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; सात साल की मासूम छात्रा से स्कूल के प्रबंधक ने किया था दुष्कर्म, हुई उम्र कैद
कार्यक्रम निर्देशक जेसी रविन्द्र गुप्ता ने बताया प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में हुई। जिसमें स्नेहा साहू, मयंक राजपूत, याशिका सोनी, खुशबू, करिश्मा, अभिमन्यु सेंगर आदि बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी सुरीली आवाज में गाने का वीडियो क्लिप बनाकर भेजी। सप्ताह सभापति जेसी धर्मेंद्र कोस्टा ने बताया इस प्रतियोगिता से नगर में नई प्रतिभाओं का जन्म होगा और अपनी प्रतिभा को निखार कर एक नया रूप प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; दो शिक्षक निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस
कार्यक्रम के सह निर्देशक जेसी शिवशरण सोनी, जेसी जगदीश चचौदिया, जेसी प्रेम अड़जरिया, जेसी सेमुअल इंदर, जेसी सुशील तोमर रहे। जेसीआई अध्यक्ष जेसी अवधेश जड़िया ने बताया की इन सभी प्रतिभागियों की वीडियो क्लिप निर्णायक मंडल को भेजी जाएगी। जो अपना निष्पक्ष निर्णय देकर इन प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय तृतीय चुनेंंगे। जेसी सचिव सूर्यमणि तिवारी एवं जेसी सप्ताह प्रबंधक राहुल पुरवार ने सभी सहयोगियों को और प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना प्रेषित की।
Comments are closed.