क्षेत्रीयहमीरपुर

विज्ञान प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

बुंदेलखंड केसरी दीवान शत्रुघ्न सिंह के 121 वें जन्मोत्सव पर हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित जीआरवी इंटर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

 

 

प्रदर्शनी में कालेज के छात्र छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित 29 मॉडल प्रस्तुत किए। एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा व सीओ अभय नारायण राय ने अवलोकन किया। निर्णायक मंडल में संतोष कुमार यादव, हरिसिंह राजपूत व डॉक्टर कमलेश गुप्ता रहे। वहीं भाषण प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने क्रांतिकारी दीवान शत्रुघ्न सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

 

 

निर्णायक मंडल में पूर्व प्रवक्ता गुलाब सिंह सेंगर, यूनुस खान व हरगोविंद तिवारी रहे। प्रधानाचार्य हरीमोहन चंसौरिया ने बताया कि शनिवार को श्रद्धांजलि सभा व बाल मेले का आयोजन होगा। जिसमें दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित कर पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ रविंद्र मिश्रा, प्रबंधक डॉ आरआर गुप्ता, अजय कुमार अग्रवाल, सुरेश कुमार शर्मा, जगदीश चचौंदिया आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!