क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में रेल लाइन के लिए सपाईयों ने प्रधानमंत्री व ग्रहमंत्री को भेजा पत्र

Spread the love

विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर से रेलवे लाइन की मांग काफी समय से उठ रही है। बिते विधानसभा चुनाव में भाजपा के अमित शाह ने वादा भी किया था लेकिन भुला दिया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ मोहम्मद शमीम खान के नेतृत्व में सपाईयों ने तहसीलदार अभिनव चंद्रा को ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री व ग्रहमंत्री को संबोधित ज्ञापन में राठ से रेलवे लाइन निकलवाने की मांग की है।

 

 

डॉ मोहम्मद शमीम खान ने बताया कि राठ क्षेत्र राजस्व के मामले में अग्रणी है। इसके बावजूद रेलवे लाइन न होने से क्षेत्र पिछड़ेपन का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन स्थापित होने पर आर्थिक अवसर मिलेंगे। प्रदूषण कम होगा, व्यापार के लिए किफायती परिवहन मिलेगा, औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा जिससे पलायन पर रोक लगेगी। आम लोगों को कला कौशल निखारने के अवसर मिलेंगे, रोड ट्राफिक लोड कम होगा, कृषक बड़ी मंडियों में उत्पाद बेच सकेंगे, विद्यार्थियों को शिक्षा में अवसर मिलेंगेज्ञापन में कहा गया कि रेलवे लाइन न होने से यह क्षेत्र विकास के क्रम में पिछड़ता जा रहा है। क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए रेलवे लाइन व रेलवे स्टेशन अति आवश्यक है। जनहित को देखते हुए राठ से रेलवे लाइन डलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दीपक यादव, सुरेंद्र पाल सिंह, कमरुद्दीन, इरफान खां, सुलेमान अली, कुंवर बहादुर राजपूत, मनोज सिंह यादव, आमिर खान, फिरोज खान, मुकीम अहमद, शारूक मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.

error: Content is protected !!