राठ को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए बजट आवंटन की उठायी मांग
नेहा वर्मा, संपादक ।
समाचार संक्षेप –
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के राठ नगर को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग काफी समय से उठायी जा रही है। करीब 10 साल पहले सर्वे होने के बावजूद अभी तक बजट पास नहीं हुआ। रेलवे लाइन की मांग पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव को संबोधित ज्ञापन केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को सौंपा। जिसमें राठ से रेलवे लाइन के लिए बजट आवंटित किए जाने की मांग की है।
केंद्रीय गृह मंत्री का आश्वासन भी काम न आया
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा राठ बुंदेलखंड का अतिपिछड़ा क्षेत्र है। आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला राठ क्षेत्र अभी तक रेलवे लाइन से अछूता है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा सरकार बनने पर रेलवे लाइन स्वीकृत कराने का वादा किया था। प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बन चुकी है।
औद्योगिक एरिया विकसित करने की भी मांग
ब्रजेश गुप्ता ने कहा प्रदेश सहित केंद्र में भी भाजपा सरकार है। अभी तक रेलवे लाइन के लिए बजट पास नहीं किया गया। कहा राठ के रेलवे लाइन से जुड़ने पर क्षेत्र का समग्र विकास होगा। ज्ञापन में राठ को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए बजट आवंटित किए जाने की मांग की है। राठ विधायक मनीषा अनुरागी व हमीरपुर महोबा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल भी रेलवे लाइन की मांग जोरशोर से कर रहे हैं।
You May Also Like This 👉
उर्मिला देवी विद्यालय में समीक्षा व प्रियांशी बनीं मेंहदी प्रतियोगिता की विजेता
पत्नी से रोमांस कर रहा था पति, जब पत्नी ने की खौफनाक किस, बिगड़ गई हालत
राठ में जेल से छूटे छेड़छाड़ के आरोपी ने लड़की के पिता की गोली मारकर की हत्या