क्षेत्रीयहमीरपुर

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारिक सहायतार्थ कैंप लगाया

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारिक सहायतार्थ कैंप आयोजित किया। कोटबाजार में आयोजित किए गए शिविर में जनपद मुख्यालय से वाणिज्यकर, श्रम प्रवर्तन, अग्निशमन आदि विभागों के अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने व्यापारियों को उपयोगी जानकारी दी।

 

 

 

शिविर में फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने आग लगने पर बचाव के तरीके बताये। उन्होंने अग्नि शमन यंत्र के माध्यम से आग बुझाने के बारे में जानकारी देते हुए यंत्र को व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगाने की अनिवार्यता बताई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशद खान ने ई श्रम कार्ड, व्यापारी पेंशन आदि की जानकारी दी। कहा कि साप्ताहिक बंदी में दुकान खुली होने पर सख्त कार्रवाई होगी।

 

 

 

डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर जय सेन, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर रामनरेश, वाणिज्य कर अधिकारी विकास मिश्रा, कांटा बांट माप अधिकारी जगदीश मौर्या ने व्यापारियों को जानकारी दी। शिविर में कोर कमेटी के जिलाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, शिव कुमार सोनी, मुकेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, राजेंद्र सराफ, गिरीश शरण बुधौलिया, प्रमोद सर्राफ, एड. सुनील शर्मा, सीए प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन कामेश गुप्ता ने किया।

error: Content is protected !!