उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

तीन दोस्तों के खून से लाल हुआ हमीरपुर का नेशनल हाईवे 34

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में नेशनल हाईवे 34 पर गहबरा और छिरका के मध्य अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक मौदहा कस्बे से बाइक द्वारा वापस अपने गांव खंडेह लौट रहे थे। आएदिन हादसों के चलते इस हाइवे को खूनी हाइवे कहा जाता है। यहां डिवाइडर बनाने की मांग उठती है पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कान बंद किए बैठा है।

 

 

 

 

 

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के खंडेह गांव निवासी रामबाबू (29), विजय (24) व मनीष (24) बाइक से कस्बा आए थे। बुधवार देर रात तीनों दोस्त वापस गांव लौट रहे थे। गहबरा व छिका के बीच नेशनल हाईवे 34 पर किसी अज्ञात वाहन ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार रामबाबू की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके साथी विजय व मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।

 

 

 

 

एंबुलेंस की मदद से कोतवाली पुलिस खून से लथपथ विजय व मनीष को सीएचसी लेकर पहुंचीं। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है तीनों मृतक अच्छे दोस्त थे। बाहर रह कर मजदूरी करते थे। रामबाबू की चार साल पहले शादी हुई थी। प्रसव के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। वहीं विजय व मनीष अभी अविवाहित थे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!