क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; बेकाबू डंफर ने बाइक सवार दम्पत्ति को रौंदा, पति की मौत, पत्नी बालबाल बची

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में छानी बजेहटा मोड़ के पास हाईवे पर एक बेकाबू डंफर ने बाइक चालक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक वैध के यहां से पथरी की दवा लेकर वापस अपने घर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी ने विवांर थाने में डम्फर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

यह भी पढ़ें- मौत के साथ सेल्फी; प्रेमिका की डोली उठते ही प्रेमी झूल गया फांसी पर, आत्महत्या की सेल्फी निकाल कर भेजी

 

कानपुर जनपद में घाटमपुर थाने के बैंदा गांव निवासी बाबू नागर (38) अपनी पत्नी नन्हकी के साथ बाइक से बजेहटा गांव में एक वैध के पास पथरी की दवा लेने आये थे। दवा लेकर पति पत्नी वापस गांव लौट रहे थे। राठ हमीरपुर मार्ग में छानी बजेहटा मोड़ के पास हमीरपुर की ओर से आ रहे डम्फर ने उन्हें रौंद दिया। दुर्घटना के बाद चालक डम्फर लेकर बजेहटा मोरंग खदानों की ओर भाग निकला। इस दुर्घटना में बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी बालबाल बच गईं। विवांर थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डम्फर को थाने में खड़ा करा लिया है। जबकि चालक भागने में कामयाब रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!